महिला पहलवान ने राखी सावंत को उठाकर पटक दिया, तो उसका बदला लेने के लिए सपना चौधरी रिंग में उतर गईं। उसके बाद क्या हुआ, यहां जानिए।
हरियाणा के करनाल में सीडब्ल्यूई की फाइट शुरू होने से पहले सपना चौधरी रिंग में उतरी तो सीटियां पर सीटियां बजीं। सपना ने रिंग में पहलवानों के साथ परफॉर्मेंस दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सपना चौधरी जिस अंदाज में रिंग में उतरी, ऐसा लगा मानो वे राखी सावंत का बदला लेने के लिए आई हैं। उन्होंने तेवर ही ऐसे दिखाए, लेकिन उनके मदमस्त अंदाज ने सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
फिर लड़ने पहुंचीं राखी...
राखी ने एक दिन पहले कहा था कि वो रेबल को नहीं छोड़ेंगी और उसे मुकाबले में टक्कर देंगी। लेकिन किन्हीं कारणों से उनका मैच नहीं हो पाया। मैच के बाद राखी सांवत ने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि आज उनकी रेबल के खिलाफ रेसलिंग नहीं हो पाई। लेकिन वो उससे लड़ेंगी जरूर।
सपना को भीड़ ने घेरा...
फाइट के बाद जब सपना चौधरी जाने लगीं तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच सपना चौधरी के भाई ने हवाई फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने सपना के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।