विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी होते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर सिर्फ विराट-अनुष्का ही छाए हुए हैं। बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने दोनों को शुभकामनाएं दीं।
इसी बीच एक कंडोम कंपनी ने भी विराट-अनुष्का को स्पेशल मैसेज भेजा है। 'ड्यूरेक्स कंडोम' कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अनुष्का और विराट को बधाई, आप दोनों के बीच कोई नहीं आ सकता सिर्फ ड्यूरेक्स के अलावा'।
दरअसल, ये लड़ाई सोशल मीडिया पर हुई। अनुष्का-विराट के डिजाइनर सब्यसाची ने विरुष्का की फोटो शेयर करते समय फोटोग्राफर जोसफ रधिक को क्रेडिट नहीं दिया। इससे जोसफ सब्यसाची से काफी नाराज हो गए।