कोरोना वायरस की वजह पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। सरकार ने ये फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लिया है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों और कर्मचारियों पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। हालांकि सरकार ने उनके लिए हर तरह से आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। वहीं फिल्मी सितारे भी मजदूर और गरीबों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अब तक किन-किन फिल्मी सितारों ने दिहाड़ी मजदूर और कर्मचारियों की मदद करने का एलान किया है।
ऋतिक रोशन
अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी दिहाड़ी मजूदरों की मदद करने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को करीब 20 लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मेरा आदित्य ठाकरे को आभार और महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सेवा का यह मौका दिया है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आगे आएं'।
कमल हासन
लोगों के बीच कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सुपरस्टार कमल हासन बेहद खास एलान किया है। उन्होंने अपने घर को अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने की बात कही है। इस बात का खुलासा खुद कमल हासन ने ट्वीट के जरिए किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'संकट के इस समय में मैं लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। लोगों को न्याय प्रणाली में लाने के लिए, बिल़्डिंग जो कि मेरा घर थी, अस्थायी रूप से लोगों की मदद करने के लिए देना चाहता हूं।'
कपिल शर्मा
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कोरोना वायरस की वजह से परेशान चल रहे लोगों के लिए आर्थिक मदद दी है। कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया है। इस नोट में उन्होंने लिखा, 'यह समय है उनके साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना वायरस से खिलाफ जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान कर रहा हूं। आप सभी से गुजारिश है कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें।'
आयुष्मान खुराना और तापसी पन्नू
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का एलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने वाली एक पैंप्लेट को साझा करते हुए लिखा, यह वास्तव में एक नेक पहल है। मैं इस का समर्थन करने और योगदान करने की कसम खाता हूं। भारत और भारतीय खतरे में हैं और हममें से हर एक में फर्क करने की शक्ति है। संकट के इस समय में जितना हो सके हम एक दूसरे का समर्थन और देखभाल करें। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने दिहाड़ी मजदूरों को मदद देने की घोषण ट्विटर अकाउंट पर की।