डैनी डेन्जोंगपा बॉलीवुड के दमदार खलनायकों में से एक हैं। हालांकि, डैनी डेंजोंगपा ने फिल्मों में न सिर्फ विलेन बल्कि कई डिफरेंट रोल भी प्ले किए हैं। सिक्किम में पैदा हुए डैनी डेन्जोंगपा का 25 फरवरी को जन्मदिन है। हर फिल्म में डैनी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ते हैं। हाल ही में वो कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आए थे। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलस्प बातें।
मालूम हो कि उनका असली नाम शेरिंग फिंटसो डेंगजोंग्पा है। इस नाम के उच्चारण में दिक्कतें आती थीं जिसके बाद जया बच्चन ने उन्हें 'डैनी' नाम दिया। डैनी बहुत अच्छे टेबल टेनिस प्लेयर हैं। एक वक्त पर अमिताभ बच्चन और डैनी एक साथ टेनिस खेला करते थे। बचपन में डैनी आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन मां के मना करने पर वो ऐसा नहीं सके। जिसके बाद डैनी ने फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया।
मालूम हो कि उनका असली नाम शेरिंग फिंटसो डेंगजोंग्पा है। इस नाम के उच्चारण में दिक्कतें आती थीं जिसके बाद जया बच्चन ने उन्हें 'डैनी' नाम दिया। डैनी बहुत अच्छे टेबल टेनिस प्लेयर हैं। एक वक्त पर अमिताभ बच्चन और डैनी एक साथ टेनिस खेला करते थे। बचपन में डैनी आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन मां के मना करने पर वो ऐसा नहीं सके। जिसके बाद डैनी ने फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया।