फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में पप्पी के किरदार से सबको अपना दीवाना बना लेने वाले अभिनेता दीपक डोबरियाल एक सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका साल 1975 में पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) में हुआ था। फिल्मी दुनिया में सपोर्टिंग रोल के तौर पर दीपक ने अपनी खास पहचान बनाई है। उनकी अदाकारी इतनी गजब की होती है कि वे लीड रोल पर भी भारी पड़ते दिखाई देते हैं। भले ही फिल्मों में दीपक डोबरियाल के रोल छोटे होते हैं लेकिन लोगों के दिमाग में बड़ा असर छोड़ जाते हैं। कॉमेडी से लेकर नेगेटिव किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों को चौंकाया है। फिर चाहे तनु वेड्स मनु में पप्पी हो या फिर दबंग 2 का गेंदा का। दीपक हर किरदार के अंदर घुस जाते हैं। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
दीपक डोबरियाल ने लगभग पांच साल की उम्र में दिल्ली का रुख कर लिया था। यहां उन्होंने कटवारिया सराय में अपनी स्कूल की पढ़ाई की। दीपक ने 1994 में अपनी एक्टिंग की शिक्षा थिएटर डायरेक्टर अरविन्द गौड़ से लेनी शुरू कर दी।
दीपक डोबरियाल ने लगभग पांच साल की उम्र में दिल्ली का रुख कर लिया था। यहां उन्होंने कटवारिया सराय में अपनी स्कूल की पढ़ाई की। दीपक ने 1994 में अपनी एक्टिंग की शिक्षा थिएटर डायरेक्टर अरविन्द गौड़ से लेनी शुरू कर दी।