बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन
अभिनेता दीपक तिजोरी का जन्मदिन 28 अगस्त को होता है। करीब दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय दीपक तिजोरी ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन बात जब उनकी हिट फिल्मों की आती है तो उनमें 'आशिकी','खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'कभी हां कभी ना', 'अंजाम' जैसी फिल्मों के नाम याद आ जाते हैं जिनमें उन्होंने सपोर्टिंग किरदार निभाए।
पढ़ें: बॉलीवुड के इस अभिनेता के पास जो गजब का हुनर है वो किसी खान या कपूर के पास भी नहीं
सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में किए 31 साल पूरे
बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया है। सलमान खान ने साल 1988 में आई जेके बिहारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में सलमान खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया था। फिल्म के मुख्य कलाकार रेखा और फारुख शेख थे।
पढ़ें: दबंग खान के फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे, इस अनदेखी तस्वीर के साथ फैंस का किया शुक्रिया अदा
भाई साजिद पर लगे #MeToo आरोपों पर पहली बार खुलकर बोलीं फराह खान
मशहूर निर्माता-निर्देशक साजिद खान पर बीते साल मीटू अभियान के जरिए कई महिलाओं ने यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उनकी चौतरफा निंदा हुई थी। साजिद खान मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई है। फराह खान ने लंबे समय तक भाई पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने साजिद खान पर लगे इन आरोपों पर बड़ी बात बोली है।
पढ़ें: #MeToo पर पहली बार खुलकर बोलीं फराह खान, भाई साजिद पर लगे आरोपों पर भी दिया करारा जवाब
बॉलीवुड सिंगर कनिका की बहन का निधन
'चिट्टियां कलाइयां', 'बीट पे बूटी' जैसे सुपरहिट गानों से सिनेमाजगत में खास पहचान बना चुकीं गायिका कनिका कपूर के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। इस मशहूर गायिका की बहन का निधन हो गया है। निधन की खबर खुद इस गायिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। इस पोस्ट के बाद यूजर्स कमेंट करके कनिका की बहन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर कनिका पर टूटा दुखों का पहाड़, एक तस्वीर शेयर कर लिखा-मेरी इस बहन का निधन
फिल्म 'सेक्शन 375' के लिए अभिनेता अक्षय खन्ना को कोर्ट ने भेजा समन
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म 'सेक्शन 375' को लेकर विवाद हो गया है। पुणे के सिविल कोर्ट ने अदालत की प्रक्रियाओं को गलत तरीके से दिखाने और वकीलों के बारे में नकारात्मक तथ्य दिखाने पर फिल्म के मेकर्स और अभिनेता अक्षय खन्ना को समन जारी किया है। साथ ही 9 सितंबर से पहले कोर्ट में पेश होने को बोला है।
पढ़ें: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' पर छाए संकट के बादल, कोर्ट ने जारी किया समन