साल का सबसा बड़ा फिल्मी इवेंट कान फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। फेस्टिवल के साथ ही इसकी रेड कार्पेट पर सेलेब्स से लुक्स देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। इस बार फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा मिला है, तो वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जूरी का हिस्सा हैं। दीपिका अपने रेड कार्पेट लुक्स से सबको दीवाना बना रही हैं।हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने तीन लुक फैंस के साथ साझा किए हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
पहले लुक में वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस ड्रेस को अभिनेत्री ने बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है। दीपिका ने अपने बालों को पीछे की ओर बांधा है। वहीं, गले में डायमंड नेकपीस, डायमंड इयररिंग्स और फर्स्ट फिंगर में रिंग पहनी है। इसके साथ ही अपने लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने रेड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप किया है। अपने इस लुक में दीपिका काफी गॉर्जियस लग रही हैं।
दीपिका पादुकोण के दूसरे लुक की बात करें तो वह लूई वीटॉन की एक बेज कलर की जैकेट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने प्रिंटेड शर्ट पहनी के ऊपर जैकेट को पहना हुआ है, जो काफी कूल लग रहा है। वहीं अपने बालों में उन्होंने हल्के वेवी कर्ल्स रखे हैं। इसके साथ ही आंखों को स्मोकी आई लुक दिया गया है और नी-हाई बूट्स पहने है। दीपिका का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। फैंस उन्हें क्वीन बता रहे हैं। इस लुक में दीपिका एक डिनर पार्टी का हिस्सा बनने गई थीं।
वहीं, तीसरे लुक में वह लूई वीटॉन की पिंक बटन वाली स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने नी-हाई बूट्स के साथ लुक को पूरा किया और एक छोटा ब्लैक बैग कैरी किया। मैसी हेयर लुक के साथ दीपिका ने विंग्ड आईलाइनर लगाया है, जिसमें वह काफी क्लासी लग रही हैं। बता दें कि दीपिका लुई वीटॉन की पहली भारतीय एम्बेस्डर बनी हैं।