मुंबई में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। इसके साथ ही सितारे एक दूसरे पर अपने अपने बयानों के तीर भी बरसा रहे हैं। सिनेमा की अंदरूनी सियासत में पहली बार इसके दर्शक भी खुलकर शामिल हो रहे हैं। और, इस बीच अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहे यश राज फिल्म्स ने अगले कुछ साल रिलीज हो सकने वाली फिल्मों की फाइलें कंप्लीट करना शुरू कर दी है। सोमवार को हमने आपको बताया था विकी कौशल की यशराज फिल्म्स में एंट्री के बारे में और मंगलवार को नई फिल्म का नारियल फूटा है दीपिका पादुकोण के नाम का।
जी हां, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर खबर है कि वह जल्द हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनियों में से एक यश राज फिल्म्स के साथ काम करती हुई नजर आएंगी। सूत्र बताते हैं कि कंपनी ने दीपिका से उन्हें अपनी अगली फिल्म में बतौर हीरोइन लेने की बात की है। यह फिल्म भी यश राज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाली कई फिल्मों की घोषणाओं में से एक हो सकती है।
जानकारी के अनुसार दीपिका ने अभी फिल्म साइन नहीं की है और यह प्रोजेक्ट अभी बातचीत के दौर में ही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' का निर्देशन करने वाले सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे। फिल्म की बातचीत दीपिका से लॉकडाउन के पहले से ही चल रही थी। अब प्रभास की फिल्म का एलान होने के साथ ही इस फिल्म के कागजात भी आगे बढ़ा दिए गए हैं। फिल्म में दीपिका का किरदार ही लीड कैरेक्टर होगा।
हालांकि दीपिका के साथ काम करने वाले अभिनेता का चयन नहीं हुआ है। लेकिन खबरें बताती हैं कि इस फिल्म में दीपिका का हीरो सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान में से कोई एक होगा जिसमें सबसे आगे नाम शाहरुख खान का चल रहा है। अपने 50 साल पूरे होने के अवसर पर यशराज फिल्म्स एक बड़ा समारोह आयोजित करने की योजना में था। इसी के साथ वह कई बड़े कलाकारों के साथ कुछ बड़ी फिल्मों की घोषणा भी करने वाला था। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
रविवार को ही दीपिका की दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास के साथ एक फिल्म की घोषणा की गई है। दीपिका को अंतिम बार पर्दे पर इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' में देखा गया था। अब वह जल्द ही कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।