अजय देवगन और तब्बू अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' तीसरे हफ्ते में भी मजबूती से डटी हुई है। इस फिल्म के बाद रिलीज हुईं दो फिल्मों- 'भेड़िया' और 'एन एक्शन हीरो' की बुरी तरह कमर टूटती नजर आ रही है, लेकिन 'दृश्यम 2' का क्रेज दर्शकों के बीच बरकरार है। वर्ष 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के रीमेक के रूप में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। आज फिल्म की रिलीज को 20 दिन पूरे हो गए हैं। कलेक्शन के मामले में यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। चलिए जानते हैं आज फिल्म ने कितनी कमाई की...
'दृश्यम 2' का आज का कलेक्शन 25 नवंबर 2022 को रिलीज हुई वरुण धवन की 'भेड़िया' और 2 दिसंबर 2022 रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' से कहीं ज्यादा है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने आज 1.30 करोड़ रुपये ही कमाए हैं, तो वहीं 'एन एक्शन हीरो' का हाल और भी बुरा रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन आज महज 80 लाख रुपये ही है। साफ है कि दोनों ही फिल्में 'दृश्यम 2' के आगे कहीं नहीं टिक रही हैं। हालांकि, आगामी शुक्रवार को 'सलाम वेंकी' और 'वध' जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्में 'दृश्यम 2' के कलेक्शन को कितना प्रभावित करती हैं। बता दें कि 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कमलेश सावंत ने भी अहम भूमिका निभाई है।
The Crown-Season 5: इस्लाम अपनाना चाहती थीं प्रिंसेस डायना? इस वजह से 'द क्राउन' में नहीं दिखाया गया यह सीन