लंबे समय बाद अभिनेता इमरान हाशमी की जिंदगी से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। इमरान के बेटे को अब कैंसर नहीं है वह अब कैंसर फ्री हैं। इमरान ने बेटे के इस गंभीर बीमारी से मुक्त होने पर एक प्यारा सा संदेश लिखा हैं। उन्होंने लिखा है, आज का दिन मेरे लिए बेहद खास हैं। मेरे बेटे को आज कैंसर फ्री घोषित किया गया है।
इमरान हाशमी आगे लिखते हैं कि मेरे लिए यह समय एक यात्रा की तरह था। आप सभी लोगों की दुआ और प्रार्थना के लिए दिल से धन्यवाद। कैंसर से लड़ने के लिए आपका प्यार और प्रार्थना बहुत काम आई हैं। आगे विश्वास है कि बहुत कुछ करना है। तुम इस बैटल को जीत सकते हो। द किस ऑफ लाइफ।
सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी अब अपनी इमेज को लेकर बेहद सतर्क हैं। फिल्म मर्डर के गाने भीगे होंठ तेरे में इमरान और मलाइका शेरावत पर फिल्माए गए इंटीमेट सीन ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उसके बाद भी इमरान ने जितनी फिल्में कीं ज्यादातर में उनके किस सीन जरूर होते थे।
इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया का नाम पहले चीट इंडिया था। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म का टाइटल बदलने के निर्देश दिए, जिसके बाद निर्माताओं ने फिल्म का नाम बदलने पर अपनी हामी दे दी। फिल्म का नाम अब वाय चीट इंडिया रखा गया है और यह 18 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म से बतौर निर्माता इमरान अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं।
वहीं बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी सेंसर बोर्ड के फिल्म चीट इंडिया का नाम बदलने से खासा नाराज हैं। उनकी फिल्म 'चीट इंडिया' को बोर्ड के आदेश के बाद 'वॉय चीट इंडिया' कर दिया गया है जिस पर इमरान का नाराजगी भरा बयान आया है। उन्होंने इसे अतार्किक और हास्यस्पद बताया है। फिल्म 'वॉय चीट इंडिया' देश की शिक्षा व्यवस्था पर आधारित है।