29 नंवबर 1981 को पाकिस्तान के कराची में जन्में फवाद खान ने भारतीय फिल्मों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। फवाद के पिता का जन्म भारत के पंजाब में हुआ था और उनकी मां उत्तर प्रदेश के लखनऊ की थीं लेकिन भारत-पाक विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया था। फवाद ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया जहां उन्होंने ना सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपने गुड लुक्स से भी लोगों का दिल जीता।
फवाद की दीवानी हैं लड़कियां
फवाद को लेकर लड़कियों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। फवाद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिशियन की थी। उनका बैंड पैराडीम 1994 से 2000 के बीच मशहूर रहे दो रॉक बैंड्स में से था। वहीं दूसरा बैंड अहमद अली बट का था जिसका नाम एंटिटी था।पाकिस्तानी शो जट्ट एंड बॉन्ड नाम की फिल्म के लिए दोनों बैंड ने मिलकर टाइटल सॉन्ग बनाया था। यहीं से फवाद के नए बैंड एंटिटि पैराडीम की शुरुआत हुई थी। तो चलिए आज फवाद के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।
फवाद की दीवानी हैं लड़कियां
फवाद को लेकर लड़कियों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। फवाद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिशियन की थी। उनका बैंड पैराडीम 1994 से 2000 के बीच मशहूर रहे दो रॉक बैंड्स में से था। वहीं दूसरा बैंड अहमद अली बट का था जिसका नाम एंटिटी था।पाकिस्तानी शो जट्ट एंड बॉन्ड नाम की फिल्म के लिए दोनों बैंड ने मिलकर टाइटल सॉन्ग बनाया था। यहीं से फवाद के नए बैंड एंटिटि पैराडीम की शुरुआत हुई थी। तो चलिए आज फवाद के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।