इंजीनियर से मॉडल और मॉडल से फिल्ममेकर बनीं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने फिल्म निर्देशक साजिद खान को कलर्स चैनल के कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में शामिल किए जाने को गलत नहीं माना है। उन्होंने कहा कि हर इंसान को गलती के बाद सुधरने का मौका मिलना चाहिए और अगर मौका मिलने के बाद भी वह नहीं सुधरे तो अलग बात है। लेकिन किसी से जाने अनजाने में हुई गलती की सजा उसे जीवन भर नहीं दी जा सकती। गहना के मुताबिक साजिद के स्वभाव में लोगों को चौंकाने की प्रवृत्ति शामिल रही है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वह हर लड़की के साथ ही हमबिस्तर होना चाहते हैं।
मीटू अभियान के दौरान कई अभिनेत्रियों के निशाने पर रहे निर्देशक साजिद खान के समर्थन में सलमान खान के आवाज उठाने के बाद गहना वशिष्ठ दूसरी ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने कलर्स चैनल के इस कदम को सही ठहराया है। गहना के मुताबिक साजिद की आदत सब कुछ खुले आम करने की रही है और अक्सर जो वह कर रहे होते हैं, उसका मकसद वह नहीं होता जो दूसरों को समझ आता है। वह बस लोगों को चौंकाने का शौक रखते हैं, ऊटपटांग बोलते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वह अपने से मिलने आई हर औरत के साथ हमबिस्तर ही होना चाहते हैं।
Amitabh Bachchan: सिल्वर स्क्रीन पर अमिताभ के छोटे भाई बनते थे चार साल बड़े शशि कपूर, दिलचस्प है इनका याराना