मनोरंजन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है। फिल्मी सितारे कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। प्रशंसक भी अपने चहेते स्टार्स से जुड़ी हर जानकारी पर नजर रखना चाहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ...
अभिनेत्री नोरा फतेही को आज 200 करोड़ की ठगी और सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ के लिए सुबह दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय बुलाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां अभिनेत्री से करीब पांच घंटे तक ईडी ने पूछताछ की। शाम करीब पांच बजे नोरा फतेही प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से रवाना हुईं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है।
Nora Fatehi: ईडी दफ्तर से रवाना हुईं नोरा फतेही, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब पांच घंटे तक हुई पूछताछ