फिल्म ‘रूही’ में अभिनेता वरुण शर्मा को मिल रही तारीफों का साइड इफेक्ट ये रहा है कि उनकी अरसे से मुहूर्त की राह तक रही अगली फिल्म ‘फुकरे 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से इसके लीड कलाकार अली फजल, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट खासे खुश है। पुलकित ने फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।
फिल्म ‘रूही’ के निर्माताओं और लेखकों में से एक मृगदीप सिंह लांबा ने साल 2013 में एक फिल्म बनाई थी ‘फुकरे’। इस फिल्म ने ऋचा चड्ढा को हिंदी सिनेमा एक बढ़िया आधार दिया था। भोली पंजाबन का उनका किरदार अब भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है। अली फजल से उनकी दोस्ती भी इसी फिल्म के सेट से शुरू हुई बताई जाती है। दोनों की शादी पिछले साल भर से लगातार टलती रही है। ऋचा चड्ढा ने हाल ही में फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ की और इस फिल्म में उनकी काफी तारीफें भी हुईं।
फिल्म के बारे में जानकारी साझा करने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट का ग्राफ भी इन दिनों चढ़ा हुआ है। उनकी पिछली फिल्म ‘तैश’ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होन के बाद भी काफी शोहरत बटोरी है। निर्देशक बेजॉय नांबियार की ये फिल्म पुलकित के करियर का टर्निंग प्वाइंट मानी जा रही है। पुलिकत की एक फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ भी जल्द रिलीज होने वाली है। पुलकित ने सेट से पूजा की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "फुकरे 3 शुरू हो रही है। आप सब प्यार भेजते रहिएगा।"
फिल्म 'फुकरे 3' ऐसे समय में शुरू हो रही है जब इस साल की रिलीज हुई पहली बड़ी फिल्म ‘रूही’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार और समर्थन मिल रहा है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर से ज्यादा तारीफ वरुण शर्मा की हो रही है। वरुण ने फिल्म में कटन्नी का किरदार किया है जो है तो फिल्म के हीरो भौंरा पांडे का असिस्टेंट। लेकिन, फिल्म में इस किरदार के संवादों पर लोग सबसे ज्यादा तालियां हॉल में बजाते दिखते हैं।
फिल्म ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ निर्देशित करने वाले मृगदीप सिंह लांबा ये फिल्म भी बना रहे हैं। पिछली दोनों फिल्में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने बतौर निर्माता बनाई थीं। इस बार कहा जा रहा है कि मृगदीप भी इस फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदार होंगे।