मशहूर अभिनेत्री और मॉडल गौहर खान ने बीते महीने 25 दिसंबर को ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार संग निकाह कर लिया। सोमवार को गौहर और जैद की शादी को एक महीना पूरा हो गया है। इस खास मौके पर गौहर ने अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने पति जैद दरबार के लिए प्यार जाहिर किया है।
गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। बीते दिनों गौहर खान पति जैद दरबार के साथ हनीमून मनाने के लिए गई थीं। वहां भी अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और फैंस के लिए तस्वीरें साझा साझा करती रहीं। अब गौहर ने अपनी शादी को एक महीना पूरा होने पर खास तस्वीरों के साथ पति जैद के लिए अपने दिल की बात लिखी है।
गौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी और जैद की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने पोस्ट में लिखा, 'फर्स्ट मंथ एनीवर्सरी बहुत सारे लोगों के लिए मायने नहीं रखती है लेकिन मेरे लिए ये मेरे सच्चे प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को पाने के सेलेब्रेशन जैसा है। जो मेरे अच्छे समय में मेरे पार्टनर जैसा और बुरे समय में रीढ़ बनकर मेरे साथ खड़ा रहता है। जैद इतने शानदार इंसान बने रहने के लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया।'
गौहर ने जो तस्वीरें साझा की हैं उन तस्वीरों में पहली तस्वीर इन दोनों के वलीमे की है। शादी के बाद जिसमें दोनों डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर इनकी मेहंदी सेरेमनी की है। जिसमें दोनों गुलाब का फूल लेकर खड़े हैं। एक और तस्वीर गौहर और जैद की चिक्सा सेरेमनी के दिन की है जिसमें ये दोनों एक साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं।