साउथ सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म 'गुडबाय' से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। ऐसे में वह अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन करती दिख रही हैं। इन सबके बीच रश्मिका मंदाना ने अपने एक इंटरव्यू में उन दिनों को याद किया, जब उन्हें 'डियर कॉमरेड' में विजय देवरकोंडा के साथ एक बोल्ड सीन देने की वजह से खूब ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन दिनों वह रात-रात भर रोती थीं।
दरअसल, साल 2019 में साउथ सिनेमा में फिल्म 'डियर कॉमरेड' रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन भरत कम्मा ने किया था। इस फिल्म में रश्मिका के साथ विजय देवरकोंडा नजर आए थे और फिल्म में दोनों का एक इंटेंस किसिंग सीन था, जो लोगों के बीच खूब चर्चा में रहा। इस सीन को देखने को बाद फैंस ने रश्मिका की क्लास भी लगाई। वहीं, अब रश्मिका मंदाना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे उस एक सीन की वजह से उन्हें लगातार ट्रोलिंग और ऑनलाइन नफरत का शिकार होना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss: सलमान को पति मानने वाली अर्चना को अब्दु का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, यूजर्स ने की निष्कासन की मांग
इसके आगे अभिनेत्री ने यह भी कहा, 'उन दिनों एक सपने ने तो मुझे बहुत परेशान किया था। मुझे नहीं पता कि यह क्या था और मुझे नहीं पता कि यह कैसा था। मैं ऐसे सपनों के साथ खुद को जगाती और खुद को बिस्तर पर रोते हुए पाती, या रोते हुए जागती।' बता दें कि रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुड बाय' 7 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।