छोटे पर्दे की अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा 8 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। आज वह अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी शादी के बाद एक्ट्रेस का यह दूसरा बर्थडे है। नील और ऐश्वर्या 'गुम हैं किसी के प्यार में' सीरियल में देवर भाभी का किरदार अदा करते दिखाई देते हैं, हालांकि असल जिंदगी में दोनों टीवी के लवली कपल्स में से एक हैं। ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की प्रेम कहानी भी बेहद फिल्मी है। जिस सीरियल में दोनों देवर भाभी हैं, उसी के सेट पर इनका प्यार परवान चढ़ने के बाद शादी तक पहुंचा। तो चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी।
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर ही हुई थी, काम करते करते दोनों जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए और एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं और एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते। इसी तरह वह साथ में खूब टाइम स्पेंड करने लगे और दोनों को पता ही नहीं चला कि कब इतनी जल्दी वह एक दूसरे को दिल दे बैठे। हालांकि ऐश्वर्या और नील दोनों ने यह समझने में देर नहीं की कि वह एक दूसरे के प्यार में पड़ चुके हैं।
एक महीने में ही परवान चढ़ गया इश्क
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात सितंबर में हुई थी और अक्टूबर आते-आते दोनों समझ गए कि वह एक दूसरे से प्यार करते हैं और बिना देरी किए दोनों ने एक दूसरे से अपने दिल की बात भी कह दी। हालांकि कई महीनों के बाद भी सीरियल के सेट पर किसी को भनक तक नहीं लगी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस तरह से दोनों के बारें में जानकर सभी खुश होने के साथ ही हैरान भी हो गए थे।
ऐसे पहुंची शादी तक बात
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को शादी के लिए ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े क्योंकि दोनों की ही फैमिली इस शादी के लिए राजी हो गई थीं। साल 2021 जनवरी में दोनों ने सगाई भी कर ली और इसके बाद 11 महीने बाद दिसंबर में ही शादी के बंधन में बंध गए।