बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा आज यानी 04 फरवरी को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब में जन्मे वरुण शर्मा को अपनी अब तक की फिल्मों में ज्यादातर उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए सराहा गया है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वरुण ने बतौर एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। शुरुआत से एक अभिनेता बनने तक का सफर वरुण के लिए आसान नहीं रहा है। आइए जानते हैं कुछ खास बातें...
जालंधर के रहने वाले वरुण शर्मा को शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर देखने के बाद पहली बार एक्टर बनने की धुन सवार हुई थी। वरुण को इंडस्ट्री में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है। लेकिन अपने 5 साल के करियर में जितनी भी फिल्में की हैं उनमें उन्होंने खूब वाह-वाही बटोरी है। बता दें कि जो मुकाम आज वरुण ने हासिल किया है वहां तक आने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है।
वरुण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने सिनेमा जगत में कदम रखा तो उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता था। वरुण ने आगे बताया कि एक बार उन्हें हीरो का दोस्त बताकर बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर साइन किया गया था। वरुण ने बताया कि उन्हें चार लाइनों पर साइन कराने के बाद कहा गया कि ये उनका कॉन्ट्रैक्ट है और उन्हें बतौर लीड हीरो कास्ट किया जा रहा है।
वरुण ने बताया, उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा यही कॉन्ट्रैक्ट है, इस पर साइन कर दो। मुझे उस वक्त जानकारी नहीं थी और मैंने साइन कर दिया। मैं वहां गया तो हमें ट्रेन से भेज दिया गया था। तब मैं वहां ट्रेन से पहुंच गया। लेकिन मुझे सेट पर जाकर पता चला कि मैं हीरो का दोस्त नहीं था बल्कि एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट के लिए मुझे बुलाया गया था।
एंटरटेंनमेंट और फिल्म टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट वरुण शर्मा को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पंजाब सरकार की तरफ से आइकन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है। इस बात की जानकारी वरुण ने सोशल मीडिया पर दी थी। इसके अलावा भी उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।