कोरोना संक्रमण काल में अभिनेता आमिर खान के अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की में लोकेशन देखने जाने पर ट्रोल होने का मामला अब भी लोग भूले नहीं हैं। लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि तकरीबन उसी समय तुर्की में ही एक और हिंदी फिल्म की शूटिंग के लिए न सिर्फ लोकेशन देखी गई बल्कि पूरी फिल्म ही वहां शूट कर ली गई। ये सनसनीखेज खुलासा खुद इस फिल्म की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने यहां मुंबई में मंगलवार क किया।
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और मशहूर पंजाबी गायक हार्डी संधू की फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' अगले महीने रिलीज हो है। लेखक, निर्देशक रिभु दासगुप्ता की इस फिल्म के स्पेशल ट्रेलर प्रिव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा के साथ हार्डी संघू, शरद केलकर, रजत कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा व अन्य कलाकार मौजूद रहे। इस अवसर पर परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म की न सिर्फ शूटिंग लोकेशन का खुलासा किया बल्कि फिल्म में अपने किरदार के बारे में भी विस्तार से बताया।
'कोड नेम तिरंगा' एक जासूस की कहानी है। परिणीति चोपड़ा इसमें एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। परिणीति चोपड़ा कहती हैं, ‘हिंदी सिनेमा में महिला रॉ एजेंट पर बहुत कम फिल्में बनी हैं। इस किरदार को लेकर मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं। बॉलीवुड में अब तक मेरी छवि बबली गर्ल की रही है। लेकिन, इस फिल्म के बाद मेरी छवि लगी बदल जाएगी। अब लोग मुझे एक्शन हीरोइन कहने लगेंगे।' परिणीति चोपड़ा पहली बार 'कोड नेम तिरंगा' में एक्शन करती नजर आएंगी।
परिणीति चोपड़ा कहती है, 'इस फिल्म के लिए मैंने फिल्म के एक्शन डायरेक्टर के साथ छह महीने तक ट्रेनिंग की है। पहली बार एक्शन कर रही थी तो, इस बात को लेकर बहुत तनाव था। जैसे ही मौका मिलता था, उस समय ही ट्रेनिंग लेती रहती थी और खुद अकेले भी अभ्यास करती थी। मैं यह नहीं देखती थी कि होटल के कमरे में हूं, या फिर किसी गली में। बस एक्शन की धुन सवार थी।'
'कोड नेम तिरंगा' की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान तुर्की में हुई। परिणति कहती हैं, 'डर के माहौल में हमने शूटिंग पूरी की। अगले दिन क्या होगा, कहां शूटिंग होगी, किसी को पता नही था। यूनिट के कुछ लोगों को कोविड भी हो गया था। मुंबई से मेरे पास बार बार दोस्तों के फोन आ रहे थे और पूछ रहे थे, पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगा है और तुम वहां शूटिंग कर रही हो।’ शूटिंग के दौरान भारतीय खाना न मिलने की दिक्कत के बारे में भी परिणीति ने विस्तार से बताया।