अभिनेता हिमांश कोहली का जन्म 3 नवंबर 1989 को दिल्ली में हुआ था। आज उनका जन्मदिन है। अपने छोटे से करियर में हिमांश काम से ज्यादा अफेयर के लिए चर्चा में रहे। नेहा कक्कड़ के साथ उनका रिलेशनशिप और फिर ब्रेकअप के चलते उनका नाम खूब सुर्खियों में रहा। एक चार्मिंग ब्वॉय की तरह एंट्री करने वाले हिमांश कोहली बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में अभी तक नाकाम रहे हैं।
हिमांश कोहली एक संपन्न परिवार में पैदा हुए। टीवी पर आने से पहले वह एक रेडियो जॉकी हुआ करते थे। चैनल 'वी' के डेली सोप 'हमसे है लाइफ' के जरिए हिमांश ने पहली बार टीवी पर कदम रखा। करीब 10 महीनों तक वह इस शो का हिस्सा रहे।
निर्देशक दिव्या कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म 'यारियां' में मौका दिया। इस फिल्म में हिमांश कोहली मुख्य भूमिका में नजर आए। हालांकि ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद 2017 में जाकर हिमांश को एक बार फिर बॉलीवुड में मौका मिला।
2017 में उनकी चार फिल्में रिलीज हुईं। 'जीना इसी का नाम है', 'स्वीटी वेड्स एनआरआई', 'रांची डायरी' और 'दिल जो ना कह सका' जैसी फिल्मों में हिमांश ने काम किया। लेकिन किस्मत ने यहां भी उनका साथ नहीं दिया।
नेहा कक्कड़ संग अफेयर
नेहा कक्कड़ के साथ हिमांश कोहली के अफेयर की चर्चा भी खूब रही थी। नेहा और हिमांश ने टेलीविजन रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में एक दूसरे से प्यार का इजहार भी किया था। नेहा और हिमांश ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें साझा किया करते थे।