गायिका नेहा कक्कड़ पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। 'इंडियन आइडल 11' के मंच पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। इस बीच नेहा कक्कड़ के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने पहली बार बयान दिया है। करीब एक साल पहले नेहा और हिमांश रिलेशनशिप में थे।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए हिमांश ने कहा कि 'मीडिया ही नहीं बाकी लोग भी मुझे नेहा कक्कड़ का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड कहकर ही बुलाते हैं। मैं समझ सकता हूं कि मेरा रिलेशनशिप किसी के साथ रहा है हालांकि मुझे बुरा भी लगता है क्योंकि मेरी अपनी भी एक पहचान है। मैंने साल 2011 में अपने टीवी शो 'हमसे है लाइफ' से अपना सफर शुरू किया था। साल 2014 में फिल्म 'यारियां' से मुझे पहचान मिली।'
हिमांश ने आगे कहा कि 'नेहा और मेरी मुलाकात इसके काफी बाद हुई थी। 'रांची डायरीज' फिल्म में नेहा का एक गाना था। शायद इसी दौरान हम मिले थे। हम करीब एक साल तक साथ रहे हैं। मैं उसे लेकर काफी सीरियस था और शादी का भी प्लान था। एक वक्त ऐसा था जब सोशल मीडिया पर हर कोई मुझे ही बुरा भला कर रहा था। अब चीजें थोड़ी स्थिर हुई हैं।'
हिमांश कहते हैं कि 'नेहा ने जो कुछ भी कहा उसी से लोगों ने अंदाजा लगा लिया और मुझे विलेन की तरह बना दिया गया। नेहा ने टीवी शो में रो दिया और लोगों को यकीन हो गया। जब सब मुझे गलत ठहराने लगे तो मैं भी रोना चाहता था। बहुत कुछ कहना चाहता था मैं लेकिन मैंने खुद को शांत बना लिया। जिसे मैं इतना प्यार करता था उसके खिलाफ कैसे बोल सकता हूं।'