नेहा कक्कड़ फिल्म इंडस्ट्री में जो भी गाना गाती हैं, वो हिट हो जाते हैं । पिछले दिनों नेहा अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहीं । उन्होंने हिमांश कोहली को कुछ साल तक डेट किया । दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते थे । लेकिन फिर खबर आई कि नेहा का हिमांश के साथ ब्रेकअप हो गया है ।
इसके बाद नेहा कई टीवी शो पर रोती हुई भी नजर आईं । उनका ब्रेकअप जगजाहिर हो चुका था । वहीं हिमांश ने इस बारे में कुछ नहीं बोला । हाल ही में पहली बार हिमांश ने नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बारे में बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हिमांश ने कहा कि उन्हें कभी इस बारे में बात करने की जरूरत महसूस नहीं हुई ।
हिमांश कहते हैं, 'जो होना था हो गया। मैं इसे अब बदल नहीं सकता हूं। मैं अभी भी नेहा की रिस्पेक्ट करता हूं। बुरे समय में हमने एक-दूसरे की इज्जत करना बंद नहीं किया। नेहा एक बहुत अच्छी आर्टिस्ट और इंसान हैं। मैं आशा करता हूं उन्हें जीवन में वह सब मिले जो वह चाहती हैं।'
हिमांश से जब नेहा के साथ दोबारा काम करने के बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा- 'क्यों नहीं अच्छे काम को कौन मना करता है। अगर कोई अच्छा ऑफर आता है तो मैं जरूर उनके साथ करना चाहूंगा। हमारा गाना हमसफर (2018) बहुत बड़ा हिट हुआ था। लोगों को अभी ये गाना बहुत पसंद है।'
बता दें कि हिमांश कोहली टीवी सीरियल 'हमसे है लाइफ' से लाइम लाइट में आए थे। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस समय हिमांश की आने वाली फिल्म और वेब सीरीज को लेकर बात चल रही है। वह जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे ।
टोनी कक्कड़ इस बार लेकर आए बिजली की तार, उर्वशी रौतेला के साथ मिलकर देंगे ये वाला झटका