अपने अभिनय से फिल्मी पर्दे पर खास छाप छोड़ने वालीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपना जन्मदिन 28 जुलाई को मनाती हैं। हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है। उनके अभिनय को हमेशा से दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्मों में हुमा कुरैशी के अलग- अलग किरदारों ने उन्हें सिनेमा में खास पहचान दिलाई। जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी जिंदगी के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई साल 1986 में दिल्ली में हुआ था। वह मशहूर रेस्तरां चैन के मालिक सलीम की बेटी हैं। सलीम के पूरी दिल्ली में 10 से ज्यादा रेस्तरां हैं। हुमा कुरैशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की है। इस दौरान वह दिल्ली के थियेटर ग्रुप से भी जुड़ी रहीं। फिल्मों में आने से पहले हुमा कुरैशी ने कई विज्ञापनों में काम किया था।
सैमसंग मोबाइल का विज्ञापन करने के दौरान बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की नजर हुमा कुरैशी पर पड़ी। जिसके बाद अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में लेने का फैसला किया। यह फिल्म साल 2012 में आई थी। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इतने कम समय में हुमा कुरैशी ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई।
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद हुमा कुरैशी 'डी-डे', 'डेढ़ इश्किया', 'जॉली एलएलबी 2' और 'काला' जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा वह एक वेब सीरीज लैला भी कर चुकी हैं। दर्शकों ने उनकी इस वेब सीरीज पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी। अपनी कई फिल्मों में अभिनय के लिए हुमा कुरैशी अलग अलग पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं।