कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों ने एंट्री कर माहौल ही बदल डाला। प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक ने फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलकर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। इस फेस्टिवल में सभी एक्ट्रेस के अलग-अलग अवतार देखने को मिले जिन्हें उनके फैंस ने बहुत पसंद भी किया. इसके साथ ही सभी की तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे हैं।
वहीं, फेस्टिवल में पहुंचीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जो वैनिटी फेयर पार्टी की है। तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने इसे महिला सश्क्तिकरण का प्रतीक बताया है। फोटो की बात करें तो इसमें एक साथ पांच सितारे नजर आ रहे हैं। हुमा के अलावा डायना पेंटी, हिना खान, प्रियंका और उनके पति निक जोनास इस फोटो में हैं। कैप्शन में हुमा ने लिखा, ''सामर्थ्यवान महिलाएं एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं, रीयल वुमन एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं।'
बता दें कि दुनिया भर में फैंस साल पर कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए खास उत्साहित रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ 72 वें कान फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें छाई हुई हैं। रेड कारपेट से लेकर पार्टी में सभी स्टार्स एक से एक हॉट और ग्लैमरस लुक में पहुंच रहे हैं। हाल ही में कान पार्टी से प्रियंका चोपड़ा की स्टाइलिश और सेक्सी तस्वीरें सामने आई थी, जिसकी चर्चा हर तरफ हुई।
प्रियंका का रेड कारपेट लुक भले ही फैंस को न भाया हो, लेकिन उनके इस लेटेस्ट लुक ने लोगों का दिल जीत लिया। प्रियंका की यह तस्वीरें एक मैग्जीन की आफ्टर पार्टी की हैं। इन तस्वीरों में उनके पति निक भी उनके साथ हैं।
View this post on Instagram
Priyanka et Nick ❤️ @priyankachopra @nickjonas #hollywood #bollywood #nickjonas #priyankachopra #couplegoals #nickandpriyanka #cannesfilmfestival #cannes #magnifique
A post shared by Priyanka_france❤️🇫🇷 (@priyanka_chopra_fr) on May 18, 2019 at 11:07pm PDT