साल 2022 के नौ महीने बीत चुके हैं और अक्टूबर का 10वां महीना चल रहा है। अब तक बॉक्स ऑफिस पर बहुत कुछ हुआ है। एक ओर जहां, कई फिल्मों ने बंपर कमाई की, वहीं एक के बाद एक कई फिल्में डिजास्टर भी साबित हुईं। इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। वहीं आईएमडीबी पर कई फिल्मों की रेटिंग भी बहुत कुछ बताती है। इस साल 2022 की पहली छमाही में अब तक रिलीज हुई भारतीय फिल्मों की टॉप-10 की लिस्ट से द कश्मीर फाइल्स और केजीएफ जैसी फिल्में गायब हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने कौन सी फिल्म कितने नंबर पर है।
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री आईएमडीबी की रेटिंग में पहले स्थान पर है। इस फिल्म को 8.4 की रेटिंग मिली है। डॉ. नंबी नारायणन की इस बायोपिक में लीड रोल में आर. माधवन हैं, जबकि उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है, डायरेक्शन भी किया है और प्रोड्यूसर भी वही हैं। दिलचस्प है कि ISRO के रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन की कहानी कहती इस फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन फिर भी आईएमडीबी पर फिल्म टॉप रेटिंग लिस्ट में है।
Brahmastra BO Collection: क्या नहीं चल पाया बॉलीवुड के ब्रह्मास्त्र का जादू? जानें फिल्म की कमाई का लेखा-जोखा
अन्बे सिवम
दूसरे नंबर पर साल 2003 में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म अन्बे सिवम रही है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.4 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म में कमल हासन और आर माधवन मुख्य भूमिका में थे।
गोलमाल
तीसरे नंबर पर ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म गोलमाल रही है। ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसे 1979 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में अमोल पालेकर, उत्पल दत्त, बिंदिया गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.4 की रेटिंग मिली है।
नायगन
नायगन एक तमिल भाषी फिल्म है। मणिरत्नम ने इस फिल्म को निर्देशित किया था। इस फिल्म में कमल हसन और सरण्या मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को भी 8.4 की रेटिंग मिली है।