डिजिटल युग में ओटीटी प्लेटफार्म के प्रति भी लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ा है और क्योंकि यहां दर्शकों को अपनी चॉइस और भाषा के हिसाब से मनपसंद कंटेंट मिल जाता है। आजकल कई ऐसे ओटीटी ऐप्स हैं जिन पर लोगों को क्राइम थ्रिलर, से लेकर कॉमेडी और लव रोमांटिक ड्रामा तक के जॉनर की फिल्में, शोज और सीरीज देखने को मिल जाती हैं। हालांकि कुछ ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हैं, जिन पर हद से ज्यादा बोल्ड फिल्में और सीरीज रिलीज की जाती हैं।
कूकू ऐप
वेब सीरीज और फिल्में देखने के लिए कूकू काफी लोकप्रिय एप है, लेकिन यह भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों को हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट परोसता है। इस ऐप पर कई ऐसी वेब सीरीज उपलब्ध हैं, जिनमें भर-भर को बोल्ड सीन्स हैं। यह एप लोगों के बीच इसलिए भी लोकप्रिय है क्योंकि यहां दर्शकों को हिंदी, भोजपुरी सहित अन्य भाषाओं में भी सीरीज देखने को मिल जाती हैं।
उल्लू एप
बोल्ड कंटेंट एप की बात करें तो उल्लू एप पर इरोटिक कंटेंट की भरमार है। बोल्ड कंटेंट के मामले में इस ओटीटी प्लेटफार्म को लिस्ट में सबसे ऊपर माना जाता है। उल्लू एप पर 'कविता भाभी', 'चरमसुख' 'पलंग तोड़' जैसी दर्जनों सीरीज और फिल्में मौजूद हैं, जिनमें बेहद बोल्ड कंटेंट मौजूद हैं।
प्राइम फ्लिक्स
अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के नाम से मिलता जुलता इस ओटीटी एप पर भी देसी रोमियो, इश्कहोलिक, और पिंप जैसी हद से ज्यादा बोल्ड सीरीज मौजूद हैं। यह एप भी उल्लू एप की तरह दर्शकों को इरॉटिक कंटेंट परोसता है।
न्यूफ्लिक्स
न्यूफ्लिक्स प्लेटफार्म भी बोल्ड कंटेंट के लिए काफी पॉपुलर है। इस ऐप पर बहुत सारी बोल्ड सीरीज मौजूद हैं, जिनमें बोल्ड सीन्स की भरमार है। बड़ी संख्या में लोगों ने इन ओटीटी एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हुआ है।