देश के सबसे अमीर बिजनेस मुंकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ मुंबई में हुई थी । इस शादी में बॉलीवुड, क्रिकेट और पॉलिटिक्स जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी । ईशा अंबानी की रॉयल वेडिंग अंबानी परिवार के घर एंटीलिया से हुई थी ।
शादी से पहले के सारे फंक्शन उदयपुर से हुए थे । वहीं रिसेप्शन पार्टी मुंबई में रखी गई थी । ईशा अंबानी ने पहली बार अपनी शादी को लेकर कई राज खोले हैं । ईशा ने बताया कि उनकी शादी पूरे परिवार के लिए एक बहुत इमोशनल पल था ।
ईशा ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया । साथ ही वोग को खास इंटरव्यू भी दिया । ईशा ने इस इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी शादी साल की सबसे बड़ी शादी बन गई और उन्होंने इसके लिए क्या-क्या तैयारियां की थीं ।
ईशा ने कहा, 'मां और पापा ने मेरी शादी में बहुत काम किया । अच्छी बात ये रही कि मेरी पसंद उनकी पसंद बन गई । मैं शादी के लिए होने वाली किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हुई । मैंने पहले से ये नहीं सोचा था कि मेरी शादी कैसी होगी लेकिन जो हुआ वो मेरी सोच से भी ज्यादा थी।'
27 साल की ईशा ने बताया कि शादी के दौरान मेरे पास खड़े सभी लोग रोने लगे थे। सभी की आंखों में आंसू थे । वो कहती हैं, 'मैं भी बहुत इमोशनल थी लेकिन मेरे पास खड़े सभी लोग पूरा टाइम रोते रहे । मैं सिर्फ विदाई के समय रोई थी क्योंकि मेरे ऊपर बाकी लोगों का प्रेशर था । सब आसपास रो रहे थे । खासतौर से मेरे पैरेंट्स ।'