इन दिनों बॉलीवुड एक्टर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'धड़क' को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है। वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ईशान खट्टर ने अपना एक वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
ईशान खट्टर के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि अपने इस वीडियो में ईशान खट्टर मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को भी मात देते नजर आ रहे हैं। पता हो कि प्रिया प्रकाश का कुछ महीने पर आंखों से इशारे करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था।
बात करें ईशान खट्टर के वीडियो की तो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह साल 1962 में आई फिल्म 'हाफ टिकट' के गाने 'आके सीधे लगी दिल पे' गाते नजर आ रहे हैं। गाने के साथ ईशान खट्टर की आंखों के इशारे आपको प्रिया प्रकाश वारियर की याद जरूर दिला देंगे।
वहीं बात करें ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की तो इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म 'धड़क' फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है। फिल्म की कहानी जाति व्यवस्था के बीच पनपते प्यार को दर्शाती है। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 जुलाई 2018 को रिलीज हो रही है।