जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों अपनी एक तस्वीर की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। इसकी वजह उनके साथ 'बिग बॉस 13' के प्रतियोगी आसिम रियाज (Asim Riaz) का दिखना है। ये तस्वीरें इन दोनों के डांस रिहर्सल की हैं जिसमें ये दोनों सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होते ही जैकलीन ने बयान दिया।
जैकलीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मैं आसिम के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। ये म्यूजिक वीडियो सभी के लिए विजुअल ट्रीट होगी। बस चाहती हूं कि जल्दी से जल्दी लोगों के सामने ये वीडियो आए। मैंने खुद इसमें काम करना पसंद किया क्योंकि मेरे लिए ये पैशनेट प्रोजेक्ट था।' जैकलीन ने आसिम के साथ म्यूजिक वीडियो में आने का खुलासा एक बूमरैंग वीडियो से किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
सामने आई जानकारी के अनुसार, 'यह एक फोक सॉन्ग (लोक गीत) होगा जिसे नेहा कक्कड़ गाएंगी वहीं राधिका रॉय और विनय सप्रू इसे डायरेक्ट करेंगे। यह एक पारंपरिक लोक गीत है जिसे संगीतकार तनिष्क बागची ने आधुनिक रूप दिया है। इस गाने की शूटिंग मुंबई में होगी। वहीं भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछली दफा जैकलीन साल 2016 में म्यूजिक वीडियो 'जीएफ बीएफ' में नजर आई थी। अब करीब चार साल बाद फिर एक बार म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। यह गाना 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।