उत्तराखंड में आई आपदा ने एक बार फिर लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। आम लोगों के साथ ही फिल्मी हस्तियों ने भी ऐसे मुश्किल समय में ऊपर वाले से लोगों की सलामती की प्रार्थना की है। बॉलीवुड को कई हिट गाने देने वाले गायक जुबिन नौटियाल भी ऐसे समय में उत्तराखंड के लोगों के लिए आगे आए हैं।
उन्होंने पीड़ित लोगों की सहायता के लिए फंड इकट्ठा करने का फैसला किया है। इसके लिए जुबिन ने वैलेंटाइन्स डे का चयन किया है। इस दिन उन्होंने एक रूफ टॉप कंसर्ट का आयोजन किया है। इस कंसर्ट से होने वाली आय को उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों की मदद में लगाया जाएगा।
जुबिन कहते हैं कि मेरे पास दुनिया को देने के लिए सिर्फ एक ही चीज है और वो है 'म्यूजिक'। और इसी के सहारे वो पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं। जुबिन की इस पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि जुबिन नौटियाल खुद भी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वो कहते हैं कि उसी क्षेत्र का होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि लोगों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा।
14 फरवरी के कंसर्ट को लेकर जुबीन ने कहा कि ऐसी आपदाओं के समय में लोगों को मदद तो मिलती है, लेकिन जोशीमठ और चामोली जैसे इलाकों में रहने वालों के लिए ये भी बहुत मुश्किल होता है। बूंद बूंद से ही सागर भरता है। ऐसे में अगर लोग एक रुपया भी मदद के रूप में देना चाहेंगे और कई लोग सहायता करेंगे तो वहां के लोगों के लिए बड़ी मदद हो जाएगी।