अपने जमाने की जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला इन दिनों अपने एक्टिंग कमबैक के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं। जूही चावला अपनी फिल्मों के साथ-साथ अक्सर विभिन्न सामाजिक और पर्यावरण कार्यों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हमेशा धरती के हित में सोचने वाले जूही चावला ने आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर, अभिनेता रणबीर कपूर और उनके दिवंगत भाई के जन्मदिन पर कुछ ऐसा करने का फैसला किया है, जिसे सुन सभी को अभिनेत्री पर नाज होगा। दरअसल, जूही चावला ने इन तीनों के जन्मदिन के अवसर पर 1000 लगाने का प्रण लिया है।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जूही चावला को पर्यावरण से बहुत प्यार है और वह आए दिन कुछ न कुछ करती रहती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उठाए गए अभिनेत्री के इस कदम की जमकर तारीफ की जा रही है। जहां जूही इसको लेकर चर्चा में आ गई हैं। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल में वेब सीरीज 'हश हश' में काम करती नजर आई थी। इस सीरीज में उनके साथ सोहा अली खान, सहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और आयशा जुल्का जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आई थीं।
Celebs House Price: करोड़ों में बिके इन सेलेब्स के पुराने घर, एक ने तो कमाया डबल मुनाफा!