बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज किया गया। ट्रेलर रिलीज के मौके पर कंगना रानी लक्ष्मी बाई के अवतार में पहुंचीं। ट्रेलर देखने के बाद ये कहा जा रहा है कि कंगना ने महफिल ही लूट ली है। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को रानी लक्ष्मी बाई के शुरुआती दिनों से लेकर अंग्रेजों से लोहा लेने तक की कहानी दिखाई गई है।
ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे देखने वालों की संख्या 68 लाख के पार पहुंच गई है। ट्रेलर को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। 30 हजार से ज्यादा लोग कमेंट पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। मणिकर्णिका में कंगना रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका में हैं। ट्रेलर में कंगना कभी ममतामयी मां के रूप में नजर आ रही हैं, तो कभी वही दुश्मनों से लोहा लेते हुए तलवारबाजी करती दिख रही हैं।
ट्विटर पर #ManikarnikaTrailer कल से ही ट्रेंडिंग में बना हुआ है। बता दें बतौर निर्देशक कंगना की ये पहली फिल्म है। मणिकर्णिका के डायरेक्टर के तौर पर दो लोगों के नाम लिखे गए हैं। पहला कृष और दूसरे नंबर पर कंगना रनौत। याद हो कि आपसी विवादों को चलते कंगना की इस फिल्म के निर्देशक कृष फिल्म को छोड़कर चले गए थे और इसके बाद आपसी सहमति से कंगना ने फिल्म के डायरेक्शन की कमान संभाली।
बता दें ये फिल्म 225 करोड़ के बजट से तैयार हुई है। ट्रेलर देखने के बाद यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इतना ही नहीं फिल्म के डायलॉग्स भी शानदार है। जैसे 'बेटी उठ खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है...' 'मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी...'।
फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की कहानी केवी विजयेंद्र ने लिखी है। इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी तक कई चीजों को सीखा है। खास बात यह है कि कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' और इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' के साथ रिलीज होगी।