अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी फिल्म 'धाकड़' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म आखिर रिलीज हो गई है। मगर इस फिल्म की तारीफ करने की बजाय लोग कंगना को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल कंगना रणौत इंडस्ट्री के उन लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बड़ा कैंपेन चलाया था। कंगना ने सुंशात के मामले में खुलकर समर्थन किया था। अब दो साल बाद फैंस कंगना पर अपने फायदे के लिए सुशांत सिंह राजपूत के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं और ट्विटर पर #BoycottDhaakad ट्रेंड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फेक के लिए कोई जगह नहीं है।'
सलमान की दोस्ती भी गले नहीं उतर रही
सलमान के साथ कंगना की दोस्ती भी कुछ फैंस के गले नहीं उतर रही है। सलमान खान के फैंस भी दोनों की नजदीकियों से गुस्से में दिख रहे हैं। बता दें कि कंगना ने हाल ही में सलमान खान की ईद पार्टी में शिरकत की थी, जिसका आयोजन सलमान की बहन अर्पिता खान ने किया था। इसके बाद सलमान खान ने जब 'धाकड़' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा किया, तब भी कंगना उनकी तारीफों के पुल बांधती नजर आईं। कंगना ने यहां तक कह डाला था कि अब वह इंडस्ट्री में खुद को अकेला नहीं कहेंगी। कंगना के ईद पार्टी में जाने पर एक यूजर ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा है, 'कंगना बॉलीवुड माफिया को एक्सपोज करने की बात कर, उनकी ही ईद पार्टी में पहुंच गई। गिरगिट किसे कहते हैं अब समझे। #BoycottBollywood'
कार्तिक से हो रहा मुकाबला
बता दें कि कंगना की यह फिल्म आज रिलीज हो गई है। इसमें अर्जुन रामपाल भी हैं। कंगना की 'धाकड़' का मुकाबला कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू अभिनीत फिल्म 'भूल भुलैया 2' के साथ हो रहा है, क्योंकि कार्तिक की यह फिल्म भी आज रिलीज हुई है।
एक्शन अवतार नजर आएगा
कंगना की 'धाकड़' को लेकर फिल्म बिजनेस के जानकारों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन करीब पांच तक की ओपनिंग दे सकती है। रजनीश घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। कंगना इस फिल्म में एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हैं।