बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत की फिल्म धाकड़ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। फैंस को लंबे समय से कंगना की इस फिल्म का इंतजार था। 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना एक्शन अवतार में नजर आई हैं। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को देखने की उत्सुक्ता काफी बढ़ गई थी। ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कंगना और फिल्म की पूरी टीम उम्मीद जता रही थी कि धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा रहेगा लेकिन फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन निराशाजनक रहा है। खैर, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफल रही, लेकिन उससे पहले आज हम आपको कंगना की पिछली पांच फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड बताने जा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर उनका प्रदर्शन कैसा रहा...
थलाईवी
इस फिल्म के लिए कंगना ने कड़ी मेहनत की थी। जयललिता का किरदार निभाने के लिए उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिल सकी थी। हिंदी वर्जन में यह फिल्म केवल 1 करोड़ का ही कारोबार कर सकी थी। माना जाता है कि कोरोना महामारी की वजह से फिल्म के कलेक्शन को नुकसान पहुंचा था।
पंगा
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी जिसमें कंगना रणौत और तापसी पन्नू नजर आई थीं। फिल्म की कहानी अच्छी थी लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई। पंगा का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया था। इससे पहले अश्विनी ने बरेली की बरफी जैसी हिट फिल्म बनाई थी। हालांकि पंगा यह करिश्मा दोहराने में नाकाम साबित हुई और केवल 28 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी।
जजमेंटल है क्या
राजकुमार राव और कंगना रणौत अभिनीत यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। दो जबरदस्त कलाकारों के एक साथ आने की वजह से फिल्म को लेकर जबरदस्त बज था, लेकिन यह फिल्म लोगों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रही। फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म केवल 33 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी।
मणिकर्णिका
फिल्म मणिकर्णिका कंगना रणौत का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। एक्टिंग के साथ कंगना इस फिल्म की को-डायरेक्टर भी थीं। झांसी की रानी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। हालांकि बड़े बजट की वजह से बॉक्स ऑफिस पर इसे हिट का दर्जा नहीं मिल सका। इस फिल्म ने कुल 92 करोड़ का कारोबार किया था। इस वजह से यह फिल्म औसत की श्रेणी में आती है।