कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कुछ सीन्स को लेकर करणी सेना का विरोध जारी है। वहीं, कंगना कह चुकी हैं कि वह करणी सेना को तहस-नहस कर देंगी। इस पर करणी सेना ने कंगना से माफी मांगने के लिए कहा है। ऐसे में कंगना के लिए मुसीबत खड़ी होती नजर आ रही हैं। इसके चलते फिल्म की रिलीजिंग से दो दिन पहले ही उनके घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है।
बता दें कि कंगना के इस बयान के बाद से ही करणी सेना का घुस्सा और बढ़ गया है और वह कंगना के घर के आस-पास मंडरा रहे हैं। करणी सेना का पूरजोर कहना है कि कंगना माफी मांगे नहीं तो वह इस तरह लगातार फिल्म का विरोध और प्रदर्शन करते रहेंगे। इस गहमागहमी को देखते हुए कंगना के घर पुलिस को तैनात किया गया।
वहीं, खबर यह भी है कि पुलिस ने करणी सेना को कंगना के घर के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन करणी सेना ने समूह बना खुद ही कंगना के घर के आसपास डेरा डाल लिया है। ऐसे में पुलिस की नजर करणी सेना के एक-एक आदमी पर है कि कहीं उनमें से कोई ेएक भी अभिनेत्री के घर में ना घुस जाए।
बता दें कि करणी सेना का प्रकोप सिर्फ कंगना रनौत की फिल्म ही नहीं बल्कि पद्मावत फिल्म भी झेल चुकी है। खबरों की मानें तो करणी सेना फिल्म के एक सीन के अलावा एक गाने पर आपत्ति है। करणी सेना का कहना है कि महारानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते दिखाया गया है, जो देश की सभ्यता के खिलाफ है। वहीं 'पद्मावत' फिल्म की रिलीज से पहले ही राजस्थान की करणी सेना ने जबरदस्त बवाल किया था। हालांकि बाद में नाम में बदलाव करके फिल्म को रिलीज किया गया था।
आपको बता दें, महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म 'मणिकर्णिका' में उनके शौर्य, देशभक्ति, पराक्रम और त्याग को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में इस फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।