आज की सबसे बड़ी खबर कंगना रणौत को लेकर है। कंगना ऐतिहासिक फिल्म में माता सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना उसी फिल्म का हिस्सा बनी हैं जिसके लिए करीना कपूर खान ने 12 करोड़ रुपये फीस मांगी थी। हालांकि अब ये रोल कंगना को मिल गया है। 'सीता-एक अवतार' टाइटल वाली फिल्म को अलौकिक देसाई डायरेक्ट करने जा रहे हैं। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है। फिल्म के निर्देशक अलौकिक ने लिखा- सीता आरम्भ, ब्रह्मांड उन लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ समर्पण करते हैं। मृगतृष्णा क्या थी, अब स्पष्ट है। एक पवित्र चरित्र का सपना जो कभी नहीं खोजा गया वह अब एक वास्तविकता है। मैं सीता एक अवतार में कंगना को कास्ट करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीके को बदल देगी।
करीना कपूर खान नहीं कंगना रणौत बनेंगी 'सीता', निर्देशक ने की ऐतिहासिक फिल्म की घोषणा
करीना कपूर खान नहीं कंगना रणौत बनेंगी 'सीता', निर्देशक ने की ऐतिहासिक फिल्म की घोषणा