करीना कपूर और सैफ अली खान के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर छाई हुई है जिसमें करीना के साथ तैमूर नजर आ रहे हैं। मां बेटे की ये तस्वीर देखते ही बनती है। तस्वीर में तैमूर मस्ती करने के मूड में हैं।
करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। अकाउंट डब्बू कपूर के नाम से है हालांकि यह अभी वैरिफाई नहीं है। करीना के कजन आदर जैन ने रणधीर कपूर का सोशल मीडिया पर स्वागत किया और उन्हें फॉलो भी किया।
रणधीर कपूर ने परिवार के साथ की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इनमें उनके पोते, नातिन से लेकर उनके भाई ऋषि कपूर की भी तस्वीर है। इन सबके बीच जिस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा वो था बेबो और तैमूर की ये प्यारी सी तस्वीर।
रणधीर कपूर ने 29 अगस्त को गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की पहली तस्वीर पोस्ट की थी। आदर जैन ने इंस्टाग्राम पर रणधीर कपूर का स्वागत करते हुए लिखा था कि 'इंस्टा पर स्वागत है डब्बू मामा।'
बता दें कि करीना कपूर ने हाल ही में एलान किया था कि जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना लगातार काम कर रही हैं। कोरोना काल की वजह से उन्होंने कई विज्ञापनों की शूटिंग घर से ही की। वहीं बीते दिनों उन्हें स्टूडियो के बाहर भी देखा गया, जहां वो फोटोशूट कराने पहुंची थीं। फिल्मों की बात करें तो करीना की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है। जिसमें उनके साथ आमिर खान की मुख्य भूमिका है।