बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। परिवार में नए सदस्य के आने से सैफ अली खान बेहद खुश हैं। इस बीच करीना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना समाज की उस बुरी सोच को उजागर कर रही हैं जो महिलाओं के खिलाफ जहर उगलती आई है।
करीना कपूर खान का ये वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। ये वीडियो किसी कार्यक्रम का लग रहा है। इसमें करीना स्टेज पर खड़ी और महिलाओं के लिए आवाज उठा रही हैं। वह बता रही हैं कि महिलाओं को समाज में किस तरह से हर दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
वीडियो में करीना कहती हैं, 'ज्यादा पढ़ लिया तो ऐ चश्मिश, लिपस्टिक ज्यादा हो गई तो ए हिरोइन, घर लेट आओ तो कैरेक्टर पर शक, बस यही कहना चाहती हूं कि मेरा हक कहा हैं।' करीना की इस बात में काफी वजन है क्योंकि 21वीं सदी में भी महिलाएं अपने हक के लड़ रही हैं। कई जगहों पर आज भी उन्हें बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाया है।
फिलहाल करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। आए दिन वो मुंबई की सड़कों पर टहलते हुए नजर आ जाती हैं। पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने को हमेशा उतावले रहते हैं। करीना भी कभी फोटोग्राफर्स को निराश नहीं करती हैं।