बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान अपने दूसरे बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। इन दिनों करीना प्रेग्नेंसी की वजह से अपना खूब ख्याल रख रही हैं। कभी वह टलहते नजर आती हैं तो कभी उन्हें योग करते हुए देखा जाता है। हाल ही में करीना ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
करीना कपूर ने बीते साल ही इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया था। तब से वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों के अलावा प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स भी देती रहती हैं। यही नहीं वह आए दिन अपने तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिन बना देती हैं।
सोमवार को करीना कपूर ने कुछ ऐसी ही तस्वीरें शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। अपनी नई तस्वीरों में करीना बेबी बंप को दिखाते हुए नजर आईं। उन्होंने योग के साथ एक मोटिवेशनल नोट को शेयर करते हुए इस हफ्ते की शुरुआत की।
बीते दिनों करीना अपने नए घर में शिफ्ट हुई थीं। उनका ये घर पहले घर के मुकाबले काफी बड़ा है। उन्होंने इसकी तस्वीर भी साझा की थी। नए घर के बारे में बताते हुए करीना ने कहा था कि उन्हें अपने पुराने घर से बेहद लगाव है लेकिन दूसरे बच्चे के आगमन से पहले उनकी कई नई जरूरतें थीं जिसके मुताबिक उन्हें घर को नए सिरे से सजाना पड़ा।
कुछ समय पहले ही करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी लगातार शूट कर रही हैं। दूसरी तरफ करीना अपने परिवार के साथ भी काफी वक्त बिता रही हैं।