वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में इस वक्त अपना कहर बरपा रही है। इटली, ईरान, स्पेन और अमेरिका जैसे देश की स्थिति खराब होती जा रही है। भारत में भी ये वायरस तेजी से अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 724 लोग संक्रमित हैं और 66 लोग ठीक हो चुके हैं। इसी खतरे को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगा दिया। लोग अब अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने लोगों का हौसला बढ़ाया है।
दूसरे कलाकारों की तरह करीना कपूर भी सोशल मीडिया के जरिए इन दिनों लोगों को जागरुक कर रही हैं। हाल ही में करीना ने लोगों की हौंसला बढ़ाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाली। इस पोस्ट में करीना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनकी बैक साइड दिख रही है। वो सामने की तरफ रोशनी को निहार रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा है, 'अंदर से जलने वाली रोशनी को भला कौन बुझा सकता है। हमें मजबूत होने की जरूरत है। हम ये कर सकते हैं और करेंगे।' इस माहौल में करीना की पोस्ट लोगों का हौंसला बढ़ाने की कोशिश कर रही है। करीना की इस पोस्ट पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
इससे पहले करीना ने एक फोटो कोलाज शेयर किया था जिसमें वो अपनी दोस्तों के साथ पावर नेप लेती दिखाई दी थीं। इस फोटो कोलाज में करीना के साथ अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर और मल्लिका भट्ट दिखाई दीं। ये सभी अपने-अपने घर में सो रही हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में करीना ने लिखा, 'वे दोस्त जो एकसाथ झपकी लेते हैं, उनकी दोस्ती हमेशा बरकरार रहती है।'
कोरोना संक्रमित कनिका कपूर की आई तीसरी रिपोर्ट, हुआ ये खुलासा