लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कई सितारों की तरह करिश्मा कपूर ने भी अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। खास बात है कि इस तस्वीर के साथ करिश्मा ने अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए एक टास्क भी दिया है। इस टास्क में प्रशंसकों को बताना होगा कि करिश्मा की ये तस्वीर उनकी किस फिल्म की है।
इस तस्वीर में करिश्मा एफिल टावर के सामने गोविंदा के साथ पोज दे रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- 'एफिल टावर के आसपास डांस करते हुए...उम्मीद करती हूं कि जल्द ही वो दिन वापस लौट आए। क्या आप पहचान पाए ये तस्वीर किस फिल्म की है?' करिश्मा कपूर की इस तस्वीर पर उनके प्रशंसक लगातार कमेंट कर रहे हैं।
ज्यादातर प्रशंसकों ने करिश्मा कपूर की इस तस्वीर को 'हीरो नंबर वन' फिल्म का बताया है। दरअसल, 'हीरो नंबर वन' फिल्म के गाने 'मोहब्बत की नहीं जाती' गाने की शूटिंग में इन दोनों सितारों ने यही कपड़े पहने थे। इस तस्वीर में करिश्मा ने नियॉन कलर का टॉप पहना हुआ है और शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है। वहीं गोविंदा ने जींस के साथ शर्ट पहनी हुई है।
'हीरो नंबर वन' के अलावा गोविंदा और करिश्मा ने कई और फिल्में की हैं। इन फिल्मों में 'राजा बाबू', 'साजन चले ससुराल', 'दुलारा',जब जब प्यार हुआ शामिल हैं। इससे पहले करिश्मा की एक और तस्वीर चर्चा में रही थी। ये तस्वीर करीना के बचपन की तस्वीर थी। इस तस्वीर को करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। इसमें वो अपनी बड़ी बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ खड़ी नजर आई थीं।