निखिल सिद्धार्थ की तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म हर गुजरते दिन के साथ कमाल कर रही है। अपनी रिलीज के छठे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखा गया है। इतना ही नहीं, हिंदी बेल्ट में फिल्म को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि जन्माष्टमी के पर्व को ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्क्रीन बढ़ा दी गईं। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के दो दिन बाद यानी 13 अगस्त 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने छठे दिन शानदार कलेक्शन किया है।
हिंदी बेल्ट में भी 'कार्तिकेय 2' का प्रदर्शन शानदार चल रहा है। हिंदी भाषी क्षेत्र में पहले दिन यह फिल्म 50 स्क्रीन के साथ रिलीज हुई थी। मगर, छठे दिन स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी गई। इस बात की जानकारी खुद निखिल सिंद्धार्थ ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि हिंदी 1000 स्क्रीन्स पर करीब 3000 शो देखे जा रहे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदी क्षेत्रों में फिल्म का क्रेज किस कदर बढ़ रहा है।
छठे दिन तेलुगु भाषी क्षेत्रों में फिल्म ने करीब 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि हिंदी बेल्ट में 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कार्तिकेय 2' ने अपनी रिलीज के छठे दिन सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में 4 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है। फिल्म अब तक कुल 40 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलता भी दिख रहा है, लिहाजा अगले दो दिनों में इसके कलेक्शन में और इजाफा होगा। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'कार्तिकेय 2' सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शानदार जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएसए में फिल्म 1 मिलियन डॉलर के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है। चारों ओर हो रही फिल्म की तारीफों को देखते हुए मेकर्स इसे कनाडा समेत कुछ अन्य देशों में भी रिलीज कर रहे हैं।
चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी फिल्म का प्रदर्शन हर दिन बेहतर हो रहा है। बता दें कि यह एडवेंचर थ्रिलर फिल्म 2014 में आई फिल्म 'कार्तिकेय' का सीक्वल है। इसमें निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा अनुपम खेर, श्रीनिवास रेड्डी, हर्ष चेमुदु और आदित्य मेनन ने भी अहम किरदार अदा किए हैं।