विक्की कौशल और कटरीना कैफ 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी करने वाले हैं। शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से ही शुरू हो चुके हैं। जिसमें शरीक होने के लिए बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां जयपुर पहुंच चुकी हैं। दोनों की शादी की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए होटल का लैंडलाइन भी बंद करा दिया है। इसके साथ ही सिक्योरिटी टीम को मोबाइल यूज न करने का आदेश दिया गया है। हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी करण जौहर और फराह खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सिक्स सेंसेस फोर्ट के अंदर का माना जा रहा है।
फराह खान और करण जौहर दोनों ही कटरीना और विक्की के करीबी माने जाते हैं। दोनों इस शादी में शरीक होने के लिए वेडिंग वेन्यू में पहुंच गए हैं। उन्होंने हाल ही में एक रील वीडियो साझा किया है जो किसी होटल के कमरे का लग रहा है, फैंस का कहना है कि ये वीडियो सिक्स सेंस रिसॉर्ट का ही है।
विक्की व कैट अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं
कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के प्रसारण के राइट्स सीधे अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपये में बेचे हैं। इसी वजह से कटरीना और विक्की ने अपने मेहमानों को भी एनडीए पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा है ताकि शादी से पहले कुछ भी लीक न हो।
विक्की-कटरीना की शादी में शामिल होने वाले लोगों को वेडिंग प्लानर्स की तरफ से कोड दिए जाएंगे और इनका पता सिर्फ होटल के स्टाफ को ही होगा। विक्की और कटरीना राजस्थान के सवाई माधोपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपल की तरफ से मेहमानों को भेजा गया स्पेशल कार्ड वायरल हो रहा, जिसमें मेहमानों से फोन को किसी भी फंक्शन में ना लेकर आने की अपील की गई है।
शादी से पहले कटरीना-विकी के खिलाफ FIR
कटरीना और विकी की शादी के लिए सवाई माधोपुर के फेमस चौथ माता के मंदिर का रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसी वजह से दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से स्थानीय लोग नाखुश हैं। दरअसल लोगों का कहना है कि इस हाई-प्रोफाइल शादी के कारण उन्हें अपने ही शहर में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।