बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिकिनी की तस्वीरें शेयर की थीं, अब इस बिकिनी के बारे में जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने जो बिकिनी पहन रखी है उसे समुद्री कचरे से बनाया गया है। इसकी कीमत 11 हजार रुपये है।
दिल्ली के एक फैशन लेबल ने किया है डिजाइन
कटरीना ने नियॉन ब्लू कलर की बिकिनी पहनी थी, जिसे दिल्ली बेस्ड रिजॉर्ट फैशन लेबल 'गुआपा' ने डिजाइन किया था। यह एक रिवर्सेबल बिकनी है, जिसमें रिवर्सेबल ट्राइएंगल ब्लू कलर का टॉप और नियॉन ग्रीन हयूज शामिल था। इस बिकनी में कैट बेहद हॉट लग रही थीं।
ऐसे किया इसको स्टाइल
कटरीना ने इस बिकिनी को खुले बालों और एक गोल्ड चेन के साथ कैरी किया था। इसमें टॉप के साथ कलर-ब्लॉक्ड हाई वेस्ट बॉटम वियर था, जिसमें कटीना के टोन्ड लेग्स काफी सेक्सी लग रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने एक वाइट कलर की सी-थ्रू शर्ट पहन रखी थी।
कैट ने फॉलो किया एंवायरमेंटल फैशन
कटरीना का यह आउटफिट एंवायरमेंटल फैशन को बढ़ावा दे रहा है। गौरतलब है कि यह स्विमवियर समुद्र और लैंडफिल के कचरे से मिलने वाले सस्टेनेगल इकॉनिल यार्न से बनाया गया है और इसकी कीमत 10,900 रुपये है।
कटरीना जल्द आएंगी इनमें नजर
अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म टाइगर 3, मैरी क्रिसमस और जी ले जरा में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म टाइगर 3 के ज्यादातर सीन्स शूट हो चुके हैं। इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।