सोनी टीवी के फेमस क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट लाखों-करोड़ों रुपए जीतकर अपने साथ घर लेकर जा रहे हैं। ये शो सिर्फ कंटेस्टेंट्स की किस्मत बदलने वाला नहीं है बल्कि टीवी पर हर दर्शक वर्ग में इसको लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी रहती है। इस शो में आए दिन कोई ना कोई बड़ी हस्ती या फिर आम लोग आते रहते हैं। आने वाले एपिसोड में पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज केबीसी 13 में अगले सेलिब्रेटी मेहमान होंगे। दरअसल, मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है। केबीसी के इस नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन संग सहवाग और गांगुली खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, अमिताभ सहवाग से पूछते हैं कि क्या वो बल्लेबाजी करते वक्त गाना गाते हैं। इस सवाल के जवाब में सहवाग सिर हिलाते हुए किशोर कुमार का गाना 'चला जाता हूं किसी की धुन में' गाना शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ के साथ मिलकर सहवाग ने कई बार गांगुली से भी मजे ले लिए।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन सहवाग से पूछते हैं, 'अगर भारतीय टीम पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतती है तो आप टीम इंडिया के लिए कौन सी दो लाइन डेडिकेट करेंगे। इसके ऊपर सहवाग अमिताभ की फिल्म शहंशाह का मशहूर डायलॉग मारते हुए कहा कि रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह। हम तो बाप ही हैं उनके।'
यहां मंच पर सहवाग ने पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल पर भी तंज कसा। जब अमिताभ ने सहवाग से पूछा ग्रेग चैपल पर कोई गाना डेडिकेट करना होगा तो कौन सा होगा। इस पर सहवाग कहते हैं कि अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाब-ए-आली। इस बात पर गांगुली और अमिताभ दोनों ही हंसने लगे। बता दें कि गांगुली और चैपल के बीच काफी विवाद रहा था।
बता दें कि कोरोना माहामारी की वजह से शो में सख्त रुप से सावधानियां बरती जा रही हैं। इसलिए शो में कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट में दूरियां बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन इस सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट्स को इस बात का मलाल है कि वह अमिताभ से गले तक नहीं लग पा रहे।