देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। हालात ये हो चुके हैं कि संक्रमित मरीजों को इलाज तक भी नहीं मिल पा रहा है। इलाज के लिए जरूरी संसाधनों की कमी के चलते कई मरीज अस्पताल में ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर (Kirron Kher) ने भी लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं।
बता दें कि चंडीगढ़ से सांसद और फिल्म अदाकारा किरण खेर इन दिनों खुद कैंसर से पीड़ित हैं और अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रही हैं। इसी बीच किरण का मदद करने का यह कदम काफी सराहनीय है और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। किरण ने कोरोना से जूझ रहे मरीजों के लिए वेंटिलेटर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये दान किए हैं।
किरण ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी दी है। साथ ही किरण ने लिखा ‘आशा और प्रार्थना के साथ मैं एमपी फंड से COVID-19 के रोगियों के लिए वेंटिलेटर की तत्काल खरीद के लिए PGI चंडीगढ़ को एक करोड़ रुपए दे रही हूं। इस मुश्किल समय में आप सभी के साथ मजबूती से खड़ी हूं।’
इन दिनों ब्लड कैंसर से जूझ रहीं किरण खेर अपने संसदीय इलाके में कोरोना पीड़ितों की ऐसी हालत बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं इसलिए उन्होंने यह ठोस और सराहनीय कदम उठाया है। किरण न सिर्फ एक उम्दा कलाकार हैं बल्कि एक शानदार राजनेता भी हैं। वह सामाजिक कार्यों में भी अक्सर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती नजर आती हैं।
वहीं किरण खेर के पति अनुपम खेर भी इन दिनों अपनी पत्नी की सेवा में तत्पर लगे हुए हैं। बीते दिनों अनुपम ने अमेरिकन टीवी चैनल एनबीसी की सीरीज न्यू एम्स्टर्डम शो भी छोड़ दिया था। उन्होंने यह शो को पत्नी किरण खेर का ख्याल रखने के लिए छोड़ा है। अनुपम खेर साल 2018 से लगातार इस सीरीज का हिस्सा बने हुए थे।