इन दिनों सोशल मीडिया पर क्राइम बहुत बढ़ गया है। अक्सर शरारती तत्व किसी बड़ी हस्ती के नाम का सहारा लेकर फर्जी आईडी बनाते हैं और उसपर गलत तरह का कंटेंट पोस्ट करते हैं। हाल ही में ऐसा ही अभिनेत्री कोएना मित्रा के साथ भी हुआ। कोएना के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उस अश्लील सामग्री पोस्ट की जा रही थी।
दरअसल, कोएना मित्रा के नाम से कोई इंस्टाग्राम और यूट्यूब चला रहा है। इन फर्जी अकाउंट्स से हो रही हरकतों से कोएना बेहद परेशान हैं और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्क्रीनशॉट साझा किया है। उनका कहना है कि इस यूट्यूब चैनल ने उनके नाम पर अश्लील वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं।
कोएना मित्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपको लगता है कि ये फैन क्लब है? आपका मतलब है कि एक फैन मेरे नाम से भद्दे फोटोज और वीडियो साझा कर सकता है? ये अकाउंट मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इनके मेल अकाउंट डिटेल्स और बायो देखिए। अगर ये क्राइम नहीं है तो और क्या है?'
कोयना के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'क्या दोनों अकाउंट एक ही इंसान चला रहा है? बायीं वाला मुझे आपत्तिजनक नहीं लगता, दायीं तरफ वाला निश्चित रूप से घृणित है।' यूजर को जवाब देते हुए कोएना ने लिखा, 'दोनों ही आपत्तिजनक हैं। पहली बात तो ये कि ये फैन क्लब नहीं हैं। साहिल और सना खान कौन हैं? ये ही लोग मेरे नाम से यूट्यूब चला रहे हैं, जहां ये पोर्न सामग्री डाल रहे हैं। कमेंट करने से पहले उनका बायो पढ़ें।'