आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दरअसल, फिल्म को सोशल मीडिया पर बहिष्कार का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से इसके बिजनेस पर भी बुरा असर पड़ा है। पिछले एक हफ्ते में कम कमाई करने के बाद फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच फिल्म में करीना कपूर के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाने वाले एक्टर हैरी परमार कम कमाई और भारी आलोचना झेल रही लाल सिंह चड्ढा को लेकर अभी भी काफी आशावादी हैं। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।
हैरी ने कहा, 'यह 'प्रतिबंध' या 'बहिष्कार' एक दिखावा है। मुझे लगता है कि लोग फिल्म जाकर देखेंगे और वे इसे पसंद भी करेंगे। मुझे पता है कि लोगों की फिल्म के बारे में अलग-अलग राय होगी क्योंकि यह है एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक। तुलना होना तय है, लेकिन जब दर्शक फिल्म को समग्रता में देखेंगे, तो वे सिनेमाघरों में जरूर भीड़ उमड़ेगी। मुझे इस पर पूरा यकीन है।'
इस दौरान जब उनसे एक ही दिन स्टार पावर वाली दो फिल्मों के रिलीज होने के बारे में पूछे गया तब हैरी ने कहा, 'रक्षा बंधन' और 'लाल सिंह चड्ढा' दोनों अलग-अलग शैलियों और समय की फिल्में हैं और हमने देखा है कि कई बार दो बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं तो वह बिजनेस भी करती हैं। इसलिए दोनों फिल्मों के बीच कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत जरूरी है। मैं 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा हूं इसलिए मैं चाहता हूं कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे लेकिन मेरी इच्छा दोनों फिल्मों के लिए है। बॉलीवुड के लिए यह जरूरी है कि वह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट दे और अच्छे नंबर बटोरे।'
गौरतलब है कि आमिर की लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। माना जा रहा था कि आमिर की इस फिल्म से बॉलीवुड के अच्छे दिन एक बार फिर वापस आ जाएंगे। हालांकि ऐसा न हो सका। इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। फिल्म अब तक 48.33 करोड़ रुपए ही कमा सकी है।