कोरोना महामारी के कारण हो रही मुश्किलों के बीच अभिनेता सोनू सूद मसीहा की तरह उभर कर सामने आए हैं। कोरोना काल में सोनू लगातार लोगों की मदद करते नजर आए हैं। चाहे वह लोगों को घर तक पहुंचाने की हो या इस समय अस्पतालों में इलाज मिलने में कठिनाई, वो हर संभव मदद करने में जुटे हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई सिलेब्रिटीज और प्रभावशाली व्यक्तियों की आवश्यकता है जिससे की लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य बिना किसी रुकावट के चलता रहे।
सोनू सूद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, मैं 24 घंटे फोन पर सक्रिय हूं और इस महामारी में लोगों की मदद करने के लिए तत्पर हूं। जरूरतमंद लोगों को अस्पतालों में बेड, इंजेक्शन, दवाइयां और ऑक्सीजन का इंतजाम कराने की भी कोशिश में लगा हूं। मुझे पता है कि देश के लोग इस समय काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। वहीं साथ-साथ जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के लिए हम मदद करने के इच्छुक लोगों को साथ लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।'
सोनू आगे कहते हैं, हम जिस भी प्रकार से लोगों की मदद कर रहे हैं वह पूरी तरह से प्रमाणित है। सोनू ने बताया कि मदद के लिए हमारे पास जितने भी कॉल आ रहे हैं हम पहले सोर्स की पुष्टि करते हैं। अगर पटना और भटिंडा से कोई व्यक्ति हॉस्पिटल बेड या वेंटिलेटर के लिए कॉल करता है, तो हम तुरंत उन्हें सही स्रोत से कनेक्ट करते हैं, जो बहुत आवश्यक है। यह एक बहुत ही ऑथेंटिक हाइली प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म है।"
वहीं सोनू ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने का सबसे अच्छा हिस्सा यही है कि आप इसे जितना करते हैं यह आपको और ज्यादा करने के लिए प्रेरणा देता है। लेकिन हम चाहते हैं कि और लोग भी इससे जुड़े। हालांकि इस लड़ाई में तमाम सिलेब्रिटीज और प्रभावशाली व्यक्तियों को भी हमारा साथ देना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि वो लोग भी आगे आकर एक पहल करने की कोशिश करेंगे।
वहीं बीत दिनों सोनू ने मदद पहुंचाने के लिए एक और जरिया बनाया था। सोनू ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि 'अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पर 'इंडिया फाइट्स विद कोविड' पर हाथ से हाथ मिलाएंगे। देश को बचाएंगे।'