याहू ने साल 2021 में टॉप सर्च किए गए लोगों की एक लिस्ट जारी की है। याहू गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है। जिसमें लोग अपनी रुचि या जानकारी के हिसाब से सर्च करते हैं। इसी सर्च डाटा के आधार पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों के नामों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों और न्यूजमेकर्स के नाम के साथ टॉप इवेंट भी शामिल हैं। इस लिस्ट में याहू में सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलिब्रिटीज के नाम भी जारी किए हैं। इस लिस्ट में सिनेमा और टीवी जगत के एक ऐसे सितारे का नाम भी शामिल है, जिसने हाल ही में इस दुनिया को विदा कह दिया। याहू की टॉप सर्च लिस्ट में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी में नंबर वन पर रहा तो वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड के खान सलमान दूसरे नंबर पर रहे। तो चलिए जानते हैं कि इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली हस्तियों में किस-किस का नाम शामिल है।
दूसरे नंबर पर रहे सलमान तो तीसरे पर अल्लू अर्जुन-
याहू की तरफ से जारी की गई मोस्ट सर्च लोगों की लिस्ट में जहां सलमान खान दूसरे नंबर पर रहे तो वहीं तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा। इस समय अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है, जिसको लेकर अभिनेता अल्लू अर्जुन चर्चा में बने हुए हैं।
सबसे ज्यादा सर्च किया गया इस अभिनेत्री का नाम-
याहू की लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फीमेल सेलिब्रिटी में करीना कपूर का नाम पहले नंबर पर रहा तो वहीं कटरीना कैफ दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस रहीं। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहा तो वहीं दीपिका पादुकोण चौथे नंबर पर और आलिया भट्ट पांचवीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्री बनीं।
इन दिवंगत लोगों को भी किया गया सबसे ज्यादा सर्च-
जहां सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सबसे ऊपर है तो वहीं दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार चौथे, तो वहीं दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहा।
एंटरटेनमेंट में टॉप सर्च में रहा ये सीरियल-
याहू की टॉप सर्च लिस्ट में टीवी सीरियल, टीवी शोज, फिल्मों और ओटीटी की सीरीजों के नाम भी जारी किए गए हैं। सीरियल की लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला सीरियल रहा तो वहीं 'राधा कृष्ण' सीरियल दूसरे नंबर पर रहा। इस लिस्ट में बेव सीरीज मनी हाइस्ट सीजन 5 और फिल्म शेरशाह का नाम शामिल है।